आभा चौधरी ने मानक चौक गढ़ में सचिन चौधरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।

*आभा चौधरी ने मानक चौक गढ़ में सचिन चौधरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।*

सचिन चौधरी फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को मानक चौक गढ़ में शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका कांग्रेस नेत्री आभा चौधरी ने उद्धघाटन किया और जिसमें विशिष्ट अतिथि सिंगर3 हैप्पी शर्मा रहे। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 20 टीमों ने भाग लिया। आभा चौधरी ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाने का काम किया तो वो क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएंगी और क्षेत्र में एक शानदर खेल3 स्टेडियम का निर्माण करवाएंगी इस दौरान कार्यक्रम का संचालन आकाश सहवाग, हरप्रीत निर्वाण , शिवम् , अतुल , निशु , प्रीत शिवाग आदि लोगों ने कार्यक्रम में व्यवस्था बनाये रखने का काम किया और3 इस दौरान कार्यक्रम में आभा चौधरी के साथ ज़िला उपाध्यक्ष डॉक्टर फहीम ,  व #कारी अब्दुल्लहा समाज सेवी पूर्व प्रधान व गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।

शोगढ़ गांव के इस्तियाख खां से उनके घर जाकर मुलाकात की पुलिस उन्हें बेवजह3 निषेध मांस रखने का झूठा आरोप लगाकर परेशान करना बंद करना चाहिए मुस्लिमों के साथ सरकार साजिश रचकर जबरजस्ती परेशान कर रही है,मुस्लिमों को बदनाम करना बंद करना चाहिए सरकार को।

पत्रकार असरफ अली की माता का देहांत हो गया था जिसमें आभा चौधरी ने जाकर दिवंगत आत्मा के परिवार जनों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान ग्राम गजेंद्र प्रधान, राहुल गोयत, डॉ. हरवीर , अंकित गोयत , जयवीर, विवेक विर्क, प्रीत, रितिक, सुरेन्द्र डीलर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट जावेद चौधरी*

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    फतेहपुर सीकरी।(लड्डू)हवेली वाले हनुमानजी मंदिर की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास – विधायक चौधरी बाबूलाल..

    (लड्डू)हवेली वाले हनुमानजी मंदिर की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास – विधायक चौधरी बाबूलाल श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु डेढ़ किलोमीटर मार्ग का होगा डाबरीकरन । फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र…

    Leave a Reply