सूरत शहर के बमरोली विस्तार जहां के गृह राज मंत्री विधायक भी हैं उन्होंने उन्होंने बमरोली विस्तार की पुनीत नगर सोसाइटी में आरसीसी रोड का प्रारंभ करवाने के लिए आज यहां के नगर सेवकों के साथ नारियल फोड़कर खाद मुहूर्त किया इस अवसर पर वार्ड नंबर 23 सूरत महानगर पालिका के चारों नगरसेवक मौजूद रहे और लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द आप लोगों की हर सोसाइटी में आरसीसी रोड बनेगा और हमारे नगरसेवक सोसाइटी प्रमुखों से मिलकर कैसे क्या करना है वह जानकारी लेकर महानगरपालिका में काम करवाएंगे और हर्ष भाई संघवी गृह राज्यमंत्री और उमरा विधानसभा के विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप कोई भी तकलीफ पड़ने पर मुझे याद कर सकते हैं हम आपके साथ हैं साथ रहेंगे दुख में या सुख में इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद