फिरोजाबाद
तहसील टूंडला के गांव चुल्हावली में (सी डी एस )जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी एवं अन्य जवानों के आकस्मिक इस संसार से विदा हो जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में मुख्य रूप से समाजसेवी जगवीर सिंह सोलंकी, एडवोकेट रितेश कुमार नंदवंशी भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यसमिति सदस्य ,टूण्डला जिला प्रचारक ललित जी, अनुज जी तहसील प्रचारक सिरसागंज कैलाश चंद पालीवाल, अतुल सोलंकी ,आशु शर्मा, मुरारीलाल कपूर लकी यादव, जितेंद्र निवेश वं गांव के सम्मानित युवा बुजुर्ग मौजूद रहे।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद