सूरत शहर कांग्रेस समिति के उधना विधानसभा और 84 विधानसभा के हाल के विधायक श्रीमती संगीता पाटिल और जनगणना बहन पटेल को कल तारीख 111 शनिवार को महंगाई के विरोध में आवेदन पत्र देने का निश्चय किया है इस मौके पर उधना विधानसभा के और 84 विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्ता और लीडर मौजूद रहेंगे उधना विधानसभा सुबह 11:00 बजे और 84 विधानसभा शाम 4:00 बजे विधायक को आवेदन पत्र दिया जाएगा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत शहर के तमाम विधायक को महंगाई के विरोध में आवेदन पत्र दिए जाएंगे
टी एन न्यूज 24। आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद