सुरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शाम 4:00 बजे म्हगाई को लेकर त्रस्त जनता की आवाज को बुलंद कर पार्टी के पदाधिकारियों ने विस्तार की विधायिका श्रीमती झांकना पटेल जी को आवेदन दीया और कहां गया जिस तरह से महंगाई की मार झेल रहे लोग त्रस्त है आप इसकी रजवास केंद्र में करके महंगाई को कम करवाएं पेट्रोल का भाव खाने पीने की हर चीज का भाव रोज-रोज बढ़ते जा रहे हैं और आप क्या लोगों के बीच में नहीं रहती हैं लोगों ने आपको अपने विस्तार में वोट देकर विधायक बनाया है तो आप का भी फर्ज है जनता की तकलीफों पर ध्यान दें आवेदन सुपुर्द करते हुए सूरत शहर जिला कांग्रेस के उपप्रमुख हरीश भाई सूर्यवंशी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे आवेदन पत्र स्वीकार करने के बाद विधायक का श्री ने आश्वासन दिलाया कि हम इसकी रजवाप केंद्र तक करेंगे
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जूर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद