हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी आरती स्थल पर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने अपनी पुत्री का जन्मोत्सव 5100 दीप प्रज्वलन कर धूमधाम से मनाया*
बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर आज दिन रविवार को उपजिलाधिकारी (गढ़मुक्तेश्वर) अरविंद कुमार द्विवेदी ने अपने परिवार समेत (पुत्री) याशिका द्विवेदी का जन्मदिन 5100 दीप प्रज्वलन कर बड़े ही धूमधाम से मनाया। तीर्थ नगरी बृजघाट में आरती स्थल गंगा जी पर अपनी पुत्री के जन्मदिन के शुभअवसर पर मां गंगा की आरती में सम्मिलित भी हुए। उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी व उनके समस्त परिवार मौजूद रहा। जिसमे उपस्थित गंगा घाट सभा के सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। (गंगा घाट सभा) पंडित अशोक नागर, संजय रस्तोगी, कपिल नागर,विनय मिश्रा, गौरव मिश्रा, राजू शर्मा, (डीलर)राकेश केवट अमरीश यादव, (प्रभारी) चीनीपाल,शंकर लाल आदि। समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद