खरखौदा के चंदपुरा में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने किया सम्भोधित।
थाना खरखौदा क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में रविवार को समाजवादी पार्टी का एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने प्रदेश की भाजपा सरकार सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा की असफलताओं को गिनाते हुए कहा की ये सरकार गरीबो, किसानों,मजदूरों,कर्मचारियों तथा शिक्षित युवाओ का पूरी तरह शोषण कर रही हैं। औऱ कोई भी विकास कार्य नही कर पायीं हैं।अतः सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी मिलकर शोषण के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करे। और 2022 के चुनाव में सपा को जीताकर अखलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करे।औऱ कहा कि भाजपा की ये गूँगी बहरी सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नही कर पायीं है। पूर्व की सपा सरकार के द्वारा किए गये कार्यो के ही दोबारा लोकार्पण कर पायी हैं। सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में गुर्जर समाज के सेकड़ो लोगो सहित सर्व समाज के हजारो लोगों ने सपा को गले लगाते हये शाहिद मंजूर को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया सम्मेलन की अध्यक्षता रामसिंह गुर्जर ने की औऱ संचालन ओमपाल गुर्जर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया। इस दौरान नम्बरदार अनुज गुर्जर केली,गुर्जर विक्रम नगर झिडियो,नवाजिश शाहिद,शाहिदअब्बास,मुकुल त्यागी,सुंदर सिंह,रणवीर गुर्जर,अभिषेक गुर्जर,रोहित प्रधान,लोकेन्द्र, गौरव,बिट्टू,अंकित,,नितिन,अनुज,प्रवेश,गिरीश त्यागी,बेदी चेयरमेन,सन्दीप बॉबी,अर्जुन,अनिल,तशरीफ अली त्यागी,धर्मेन्द्र,मुकेश,रोहित,आदि हजारो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद