आगामी 24 दिसंबर को धौलाना में होने वाले युवा सम्मेलन के निमित्त आज भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक भाटी के नेतृत्व में सिम्भावली मंडल अध्यक्ष यश त्यागी व गढ़ देहात मंडल अध्यक्ष आकाश त्यागी के साथ गढ़ विधानसभा के ग्राम मुरादपुर,हिम्मतपुर,बड्डा,कनिया,मतनौरा,गोहरा,जनुपुरा,झडिना इत्यादि गांव में दौरा कर युवाओं से चलने के लिए आग्रह किया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त युवाओ ने 24 दिसम्बर को युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक जाने की अपील की और पुनः एक बार उत्तर प्रदेश में योगी जी सरकार बनाने को कहा।इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य अवनीश गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा,यश त्यागी,आकाश त्यागी,सूचित त्यागी,धर्मेन्द्र गुर्जर, कपिल नागर,भूपेंद्र त्यागी,गौरव त्यागी,सौरभ त्यागी,अमित कुमार आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![Aditya Narayan Varma](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240816_080734-150x150.jpg)