*🔥BIG BURNING न्यूज़*🔥
*26 दिसम्बर को जे0एम0एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में होगा बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन*
*(हापुड़)*-बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए आबिद अली बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से 26 दिसंबर में जे0एम0एस0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमे मिस्टर यूपी बनने पर 5100रु,मैन ऑफ फिफिस के लिए 3100रु और मिस्टर हापुड़ के लिए 3100रु की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।आबिद अली बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आबिद अली ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी,मैन ऑफ फिसिस और मिस्टर हापुड़ का चयन होगा।जिसमे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने आबिद अली फिटनेस एन्ड बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता करवाने का मकसद प्रदेश और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना है।इस अवसर परअध्यक्ष आफताब,महासचिव आबिद अली,कोषाध्यक्ष बबलू खान,इमरान कुरैसी उपाध्यक्ष, शोएब चौधरी उपाध्यक्ष, नाजिम सेकेट्री, मुजाहिद जॉइन सेकेट्री, सचिन कुमार,जॉइन सेकेट्री, मीडिया प्रभारी,रविन्द्र राजपूत,
हाजी प्रवेज प्रधान,स्पॉन्सर मौ0 शहजाद,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद