बहराइच , तहसील नानपारा क्षेत्र पंचायत बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिलेटनगंज ग्राम पंचायत की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार फूलमती वर्मा व अपने भतीजे बुद्धई दीपक कुमार वर्मा ने निशुल्क राशन के साथ-साथ तेल , नमक, दाल का वितरण किया गया , निशुल्क खाघान्न अन्तोदय ,पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित प्रति यूनिट की अनुपात से बितरित किया गया , इस ग्राम पंचायत के पूर्व बी ,डी,सी , सुक्खा आर्य , प्रदीपकुमार , अब्दुल सलाम ,सफी मोहम्मद नाई , लल्लू ,चांदिका लोधी , उत्तमलाल , मीना पत्नी जगदीश आदि तमाम महिला -पुरूषों के कथनानुसार तेल नमक दाल , राशन कार्ड धारकों को मिला और कोटेदार द्वारा निशुल्क खाघान्न दिया जा रहा है और मिल रहा है , योगी मोदीजी की इस निशुल्क योजना से पात्रों के खिले चेहरे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,जिले की और खबरें देखें हमारे चैनल पर ,,8081466787, मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।