
सूरत शहर भारतीय जनता पार्टी मेन कार्यालय उधना में अन्य भाषा भाषी सेल में नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में शहर के सभी पदाधिकारी खासकर उपस्थित रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बमरोली विस्तार से विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह जोकि काफी चर्चित व्यक्ति हैं समाज में इनका दबदबा भी है मिलनसार स्वभाव के हैं इनको पार्टी ने संयोजक पद पर नियुक्त किया है और इन के स्वागत में आज काफी लोग कार्यालय पर मौजूद रहे जैसे-जैसे इनका स्वागत कार्यक्रम चलते रहा वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ते रहिए और लोगों ने आस्था जताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह और पप्पू सिंह समाज के लिए और गरीबों के लिए सरकार की सहमति से लोगों का अच्छा काम करेंगे और लोगों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा की हम हमेशा समाज के साथ हैं और हमेशा पार्टी के हित में काम करते रहेंगे
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म
सूरत से राजेंद्र तिवारी की
रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करे9879855419





Updated Video