
गुजरात प्रदेश भारती जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी ने आज सुरत शहर की भाषा भाषी सेल की लिस्ट जारी किया गया जिसमें उन्होंने सूरत शहर के और बमरोली गोवाल्क विस्तार मे रहने वाले श्री एवम कासी विश्वनाथ मंदिर धाम के ट्रस्टी एवम मिलन सार स्वभाव के धनी श्री बच्चा सिंह को सदस्य नियुक्त किया है जिसके नियुक्त पर उतरभरती लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है लोगो ने कहा कि सी आर पाटिल जी ने हम लोगो को एक अच्छा विचार का धनी व्यक्ति को देकर बहुत अच्छा काम किया है श्री बच्चा सिंह की नियुक्ति पर उत्तर भारतीय समाज के अग्रणी सुधा पांडे नगरसेवक वंसू भाई यादव नगरसेवक शैलेंद्र भाई त्रिपाठी नगरसेवक पप्पू सिंह के साथ सैकड़ों लोगों ने बधाइयां भेजी है और लोगों को विश्वास है कि बच्चा सिंह जी के विचारो से भारती जनता पार्टी को विस्तार में नई ऊर्जा मिलेगी
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ
सुरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9879855419





Updated Video