बहराइच *चौकियेगा नहीं , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी के डाक्टर साहब के कार्य प्रणाली से क्षेत्रीय जनता में व्याप्त है आक्रोश *मनोज त्रिपाठी ,,

बहराइच। आए दिन मरीजों के साथ बदसलूकी का मामला आता है सामने डॉक्टर प्रवेश पांडे का स्वयं सीएससी अधीक्षक ने भी अपने इन चिकित्सक के मनमाने तरीके को स्वीकार किया इससे पूर्व में भी एक मामला आया था सामने जिसमें इंक्वायरी बैठाने की बात कही गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई परिणाम शून्य रहा है ताजा मामला आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 का है जहां पर अशोक कुमार शुक्ल निवासी चंपईया अपने किसी परिजन को लेकर अस्पताल आए थे उसकी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्होंने डॉ प्रवेश पांडे से कहा कि हमें रेफर कर दीजिए इतनी बात से न जाने क्यों भड़क गए यह डॉक्टर प्रवेश पांडे और मरीज के साथ परिजन आए अशोक शुक्ल को चोर बदमाश कह थप्पड़ मारने की बात कही जबकि अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि मैं नेशनल भारत समाचार से पत्रकार हूं जिस पर तो डॉक्टर साहब आग बबूला हो गए आखिरकार क्या मरीजों को मारने का अधिकार व अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने का अधिकार मिल गया है यह आरोप डॉक्टर प्रवेश पांडे पर लगाया गया है महसी अस्पताल काफी चर्चा का विषय बन चुका है आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जिससे ग्रामीण और क्षेत्रीय जनता काफी परेशान हैं इस डाक्टर के कार्य-प्रणाली से
असंतुष्ट पूर्व में धरना प्रदर्शन भी किया गया था पत्रकारों के द्वारा जिसके बाद एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया था और कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला , एक तरफ जहां सरकार की आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से मिलने पर सोच साफ है , ऐसे चिकित्सक की देखरेख और मनमाने पूर्ण रवैया पर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को ध्यान देने की अतिआवश्यकता है कहीं ऐसा न हो कि स्थानीय लोगों को पुनः धरना प्रदर्शन न करना पड़े और राजनैतिक दलों का जोरदार खिलाफत इससे संबंधित न हो स्वच्छ छवि वाले मोदी-योगी सरकार की आमजन में छवि धूमिल न हो डाक्टर साहब के कार्य प्रणाली पर सुधार पर ध्यान देना चाहिए और विभागीय जांच कार्यवाही की जाये जिससे भुक्तभोगी को न्याय मिले ।। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787, मास्क का प्रयोग करें और वैक्सीन अवश्य लगवायें । और खबरें देखें हमारे चैनल पर ।।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply