दिल्ली में स्कूल खुलने की राह देख रहे छात्र-छात्राओं और पैरेंट्स दोनों के लिए बड़ी खबर है। शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर आज यानी कि 27 अगस्त, 2021 को फैसला ले लिया गया है। आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुलाई गई एक बैठक में दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने पर अंतिम निर्णय लिया गया। बैठक को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के अनुसार दिल्ली के स्कूलों को सीनियर कक्षाओं 9वीं से 12वीं तक के लिए 1 सितंबर से और मिडिल कक्षाओं 6वीं से 8वीं के लिए 8 सितंबर से खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके पहले दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट में पहले चरण में केवल सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा गया है। इसके बाद मिडिल कक्षााओं के लिए और फिर अंत में प्राइमरी के बच्चों के लिए विद्यालय खुलने चाहिए। स्कूल को फिर से खोलने पर अंतिम फैसला डीडीएमए की बैठक में लिया जाना था।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद