रालोद प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन।
छाता क्षेत्र के कस्बा कोसी कलां में रविवार को थाना रोड, केला देवी मंदिर के समीप बने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन रालोद± सपा प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह ने फीता काटकर किया। आए हुए लोगों ने रालोद±सपा प्रत्याशी का माला और साफा बांध कर स्वागत सम्मान किया।
आज के इस कार्यक्रम में विधानसभा से अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए लोगों को अपने संबोधन में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें और कहा कि भाजपा सरकार में किसान,मजदूर,महंगाई, बेरोजगारी आदि परेशानियों से त्रस्त है। सूबे की कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो गई है। महंगाई और कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए सूबे में राष्ट्रीय लोक दल और सपा गठबंधन की सरकार बनना बहुत जरूरी है।
जिस दिन राष्ट्रीय लोकदल±सपा की समर्थित सरकार सूबे में बनेगी उस दिन निश्चित तौर से जनता को महंगाई से राहत मिलेगी, किसानों को राहत मिलेगी, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी, जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी , अब जनता अपने आप को हर क्षेत्र में ठगा महसूस कर रही हैं।
आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी, जनता से आवाहन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल और सपा गठबंधन का आने वाले समय में पूर्ण रूप से समर्थन करें। जिससे सूबे में खुशहाली आ सके। आज के इस कार्यक्रम में जगपाल सिंह,जगदीश शर्मा , करन एडवोकेट, डालचन्द, प्रधान कैलाश चौधरी,रिंकू, आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनाे के लिए संपर्क करें।
मोबाइल नंबर– 8279987958
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद