बहराइच में कौन नही जानता है कि गब्बर के नाम को उसके उपर कई मुकदमे दर्ज वह भी इतना खतरनाक कि जल्द ही छा गया अपराध जगत में बेखौफ होकर दहशत फैला आतंक नाम कमाने वाले को आखिर सरकार ने उसे लाखों का इनामिया घोषित कर हीं दिया वह और मनीष जायसवाल दबंग की काफी सरगर्मी से फरार चल रहे इनकी तलाश थी पुलिस को आखिर कार इन दो बड़े इनामी वांटेड को एस टी एफ और बहराइच के बहादुर पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी बहादुरी को दिखा हीं दिया । यह कटु सत्य है यह प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य है ये बच नहीं पाये पुलिस के फंदे से । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।