वर्ष 2002 में भीषण घाघरा कटान के चलते महसी क्षेत्र के मुंसारी गांव से विस्थापित होकर दर्जन भर लोगों के परिवार ने 20 वर्ष पूर्व रमपुरवा चौकी के निकट कल्यानपुरवा (बैकुंठा) में सीतापुर चहलारी मार्ग के किनारे जमीन खरीद कर डेरा डाल कर गुजर बसर व जीवन यापन शुरू किया था।बीती रात इन्हीं विस्थापित परिवारों के सदस्य 63 वर्षीय सीताराम पाण्डेय के तीसरे नम्बर के पुत्र 27 वर्षीय संदीप पाण्डेय अपनी रिश्तेदारी में एक बारात गया था जहां तड़के 4 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गयी।अन्य बारातियों ने इसकी सूचना देते हुए प्रातः काल मृतक संदीप के शव को उनके घर कल्यानपुरवा पहुंचाया।आनन फानन में घटना की खबर फैलते ही परिजनों की सूचना पर मुंसारी से बहराइच तक के हजारों करीबियों व रिश्तेदारों का तांता कल्यानपुरवा में लग गया और काफी देर तक चहलारी मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।परिजनों में मचा कोहराम देर शाम तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।युवक की मौत से जहां उसके पिता 63 वर्षीय सीताराम पाण्डेय व 60 वर्षीया माता भामा देवी ,25 वर्षीया पत्नी गगन देवी,3 वर्षीया पुत्री सोना देवी एवं 6 माह के दुधमुंहे पुत्र समर पाण्डेय का दुःख का पहाड़ टूटने के चलते बेसहारा होने के बाद बुरा हाल है।4 सगे भाइयों व एक बहन में संदीप तीसरे नम्बर पर थे।घटना की सूचना पाकर महसी विधायक पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह गोलू,पूर्व विधायक के के ओझा,विशाल ओझा,सपा नेता देवेश चन्द्र मिश्र मजनू,जिला पंचायत सदस्य सुंदर लाल बाजपेयी समेत दर्जनों प्रधान ,जनप्रतिनिधियों, सैकड़ों परिजनों, करीबियों,रिश्तेदारों व शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।तहसीलदार महसी विपुल सिंह ने परिजनों द्वारा आवश्यक प्रपत्रों की फ़ाइल व आवेदन मिलने पर पारिवारिक लाभ की धनराशि दिए जाने के प्रति परिजनों को आश्वस्त किया है। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787, मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।