
हड्डी के डॉक्टर ने मरीज के गलत पैर का किया ऑपरेशन
दूसरे पैर में दर्द की शिकायत को लेकर आया था अस्पताल
दूसरे स्थान पर एक्सरे को कराने के बाद सामने आई हकीकत
जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची अस्पताल
आगरा। यमुनापार के एक हड्डी के डॉक्टर ने मरीज के गलत पैर का ऑपरेशन कर दिया दर्द से कराह रहा मरीज दोबारा दूसरे पैर के दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने नस में खिंचाव होने की बात तीमारदारों से कहीं बाहर से एक्सरे को कराने के बाद हकीकत सामने आई। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई वही एत्माद्दौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवल खेड़ा के गांव शेर खान निवासी योगेंद्र पुत्र प्रेमपाल सिंह का खंदारी पर 23 जनवरी को बाइक से एक्सीडेंट हो गया था उसी दिन शाम को परिजनों ने उन्हें यमुना पार स्थित सड़ाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की बात कही और अगले दिन 24 जनवरी को योगेंद्र के सीधे पैर का ऑपरेशन कर दिया जिसके बाद 30 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई और परिजन योगेंद्र को अपने साथ घर ले गए। वही योगेंद्र के उल्टे पैर में दर्द होना बंद नहीं हुआ और वह लगातार बढ़ता ही जा रहा था जिसके बाद परिजन 2 मार्च को दोबारा योगेंद्र को सड़ाना हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर उन्होंने योगेंद्र के उल्टे पैर में दर्द अधिक होने की बात कही परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने पैर की नस का खिंचाव होने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया परिजनों ने इसके बाद दूसरे स्थान पर योगेंद्र के पैरों का एक्सरा कराया। जिसमें निकल कर आया कि योगेंद्र के सीधे पैर में तो किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं थी जबकि उल्टे पैर में अभी भी चोट है इसके बाद परिजन योगेंद्र को लेकर यमुनापार के उसी हॉस्पिटल में वापस आ गए और उन्होंने जब डॉक्टर से इस बात को कहा वही मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए इसके साथ ही थाना एत्माद्दौला पुलिस भी आ गई। इस संबंध में ए सीएमओ एके अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Updated Video