
सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी नानपारा के तत्वाधान में कमांडेंट के सराहनीय पहल पर नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत वाहिनी के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क खेल सामग्री अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिहींपुरवा के गुमनाबरू ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कर वितरित किया गया ,,
और मानव पशु चिकित्सा शिविर का भी किया गया आयोजन ,,
जिला अधिकारी डॉ ० दिनेश चंद , पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने इस आयोजित कार्यक्रम की किया सराहना ,,
,, क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ – साथ एस,एस,बी के जवान सहित सैकड़ों लोग से अधिक लोग उपस्थित रहे । इस तरह के सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती इलाकों में युवाओं के प्रति हितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ , हर पल आपके साथ ।।





Updated Video