भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कैंप कार्यालय मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी व जिला अध्यक्ष हापुड़ ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कैंप कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर में सुबह 10 बजे धुवजरोहण कर राष्ट्रीय गान गाकर 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने कहा सरकार को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर किसानों के लिए यूरिया डाई कीटनाशक दवाई वह गैस व डीजल पेट्रोल को सस्ता कर कर देना चाहिए किसानों के लिए लगाए जा रहे टैक्स खत्म कर देना चाहिए यूरिया और डाई का कट्टा सस्ती दरों पर कीटनाशक दवाई व यूरिया डाई सस्ते रेट पर उपलब्ध कराना चाहिए हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश कहा जाता है लेकिन यहां पर जय जवान जय किसान का नारा दिया जाता है लेकिन नारा सिर्फ और सिर्फ नारा बनकर रह गया है कृषि प्रधान देश में किसी को प्रधान माने जैसा कोई कार्य सरकार के द्वारा नहीं कर आ गया है वही मेरठ मंडल उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा बिजली किसानों के लिए सस्ती दरों पर होनी चाहिए सिंचाई करने के लिए डीजल का भाव आसमान को छू रहा है जिससे कि किसान को बहुत ही ज्यादा असुविधा हो रही है सरकार जल्द से जल्द इन सभी विषयों पर विचार कर किसानों के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें तब सही मायने में जाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जैसा किसान महसूस करेगा सरकार किसानों एवं जवानों के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें इस मौके पर उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष कमन ठाकुर, जिला सचिव रणपाल, तहसील अध्यक्ष शोएब चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष नदीम खान,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, अनमोल त्यागी,नरेंद्र पलवाड़ा, रागिब चौधरी,सुभाषठाकुर,जावेद,सलमान,सद्दाम प्रधान,दाराभाई,हेमकुमार,खजान प्रधान,इंद्रजीत त्यागी,निमिष यादव, तेजबीर त्यागी,शादाब, अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट जावेद चौधरी

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा

      पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा, पुल क्षतिग्रस्त हालत में गुजर रहे हे लोग, जर्जर पुल से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही से बड़ी घटना की संभावना, पुलिस ने बेरीकेट लगा…

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला । अर्धरात्रि समय लगभग 1:30 बजे बोदला बिचपुरी मार्ग मोती हॉस्पिटल के समीप पेट्रोल पंप पर पिंटू पुत्र नंदकिशोर उम्र 24…

    Leave a Reply