।। कोसी कलां ।।
सास और देवर ने महिला के साथ की मारपीट, महिला ने कोसी थाने में दी तहरीर।
थाना कोसी कलां के समीपवर्ती गांव राजागढ़ी की रहने वाली एक महिला ने रविवार को अपने सास और देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोसी थाने में तहरीर दी।
बताते चलें कि गांव राजागढ़ी की रहने वाली महिला कांता उर्फ कुंती पत्नी योगेश कुमार ने अपनी सास राजबाला और देवर रामेश्वर उर्फ रामू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार की शाम को सास और देवर गांव राजागढ़ी आए हुए थे।
घर से घारेलू सामान को जबरदस्ती ले जा रहे थे तभी मैंने इसका विरोध किया तो सास और देवर दोनों ने मुझे लात घूसों और थप्पड़ों से मेरी जमकर मारपीट की। मेरी इस चीख पुकार को सुन आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जहां पर उक्त दोनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर वहां से बल्लभगढ़ के लिए भाग गए । वहीं इसी संबंध में आज पीड़ित महिला ने कोसी थाने पहुंचकर थाने में तहरीर दी और बताया कि पीड़ित महिला और उसके पति का दहेज का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है जिसको लेकर पूर्व में भी मेरे साथ इस तरह की घटनाएं कर चुके हैं।
मैं अपने बच्चों के साथ मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही हूं। जहां पर मुझे ससुरालीजनों से अपने जान माल का खतरा है। पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें।
मो.न. 8279987958
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद