
- जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा का चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे विधानसभा से उम्मीदवारी करने वाले नेता अपने अपने क्षेत्र में घर-घर घूम कर प्रचार कर रहे हैं इसी कड़ी में सूरत पूर्व की सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार श्री असलम भाई साइकिल वाला भी अपने समर्थकों के साथ गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूम कर प्रचार करते हुए दिखे देखना इसमें यह है जहां सूरत शहर कांग्रेस सेवादल अपने बैंड बाजे के साथ असलम भाई के प्रचार में लगी हुई है तो लोगों का कहना है शहर सेवादल जिसका भी प्रचार किया वह उम्मीदवार इस सीट से जीत कर आया उदाहरण के तौर पर तौर पर यहां से पहली बार जीत कर आए श्री मनीष भाई दिलीप वाले का नाम लिया जा रहा था श्री असलम भाई साइकिल वाले का इनके विस्तार में एक जांबाज निगर नेता की छवि है जो लोगों को कोई भी काम कराने में अपना तन मन धन सब लगा देते हैं





Updated Video