
सूरत शहर की 84 विधानसभा सीट से उम्मीदवारी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के संदीप देसाई जी के समर्थन में आज विस्तार में लोगों से मुलाकात की और आग्रह किया कि आप हमें अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएं इनके साथ भारतीय जनता पार्टी अन्य भाषा भाषी सेल के संयोजक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू की पूरी टीम साथ में रहे और हर उत्तर भारतीयों के घर से इन्होंने श्री संदीप भाई देसाई को विजई बनाने के लिए आग्रह किया जहां जहां गए लोगों ने इनका भाव सत्कार से स्वागत किया टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरज से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट देखते रहिए हमारी चैनल को ताजा और बेहतरीन खबरों के लिए





Updated Video