सुरत पूर्व 159 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री असलम भाई साइकिल वाला का डोर टू डोर प्रचार से प्रभावित होकर मत दाताओं में कांग्रेस पार्टी की तरफ झुकाव बढ़ते हुए नजर आ रहा है यहां पर खत्री और राणा समाज असलम भाई साइकिल वाले को विजय तक पहुंचाएंगे ऐसी लोगों में चर्चा हो रही है असलम भाई साइकिल वाला डोर टू डोर प्रचार करते हुए हर छोटे बड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जिसको देखते हुए पार्टी जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की बेचैनियां काफी बढ़ गई है अब देखना यह है 1 तारीख को किस के फेवर में यहां के मतदाता अपना कीमती मत कर विजय बनाते हैं टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद