सूरत शहर के चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कतार गांव वराछा और कामरेज विधानसभा सीटपर जीत हासिल करवाने और जनता को कांग्रेश को वोट देने की अपील कर ने के लिए आज पधारे राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक भाई गलहोत इनके साथ गुजरात के प्रभारी रघु भाई शर्मा एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी विष्णु गोपाल कर्नाटक विधानसभा के विपक्ष के नेता श्री बीके हरिप्रसाद राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक जी के साथ श्री अशोक भाई कोठारी की मुलाकात इस मुलाकात में कांग्रेस को जन जन का वोट मिले इस विषय को लेकर काफी चर्चाएं हुई टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419 हमारी चैनल को लाइक शेयर और कमेंट किया करें
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद