सुरत शहर 168/84 विधान सभा मैं कांग्रेस के उम्मीदवार श्री कांतिभाई पटेल का डोर टू डोर चल रहे प्रचार प्रसार से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बौखला गए हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायिका श्रीमती जनखना पटेल को टिकट न मिलने से काटा विस्तार कोड़ी पटेल समाज काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं जिससे कॉन्ग्रेस पार्टी उम्मीद वार को इसका फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है वही पर आम आदमी पार्टी का भी जोरदार प्रचार चल रहा है देखा जाए इस विधानसभा सीट पर एक नंबर पर कांग्रेस चल रही है अब यह तो वक्त ही बताएगा की जनता का मूड कब और किधर जा सकता है क्योंकि जिस हिसाब से कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार हो रहा है और जनता का इनको प्यार मिल रहा है उस हिसाब से पार्टी की जीत निश्चित दिखाई दे रही है टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट राजस्थानी समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55 419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद