तालिबान के मुल्ला याकूब की जगह BSP के हाजी याकूब की फोटो चला रहा था चैनल !!
रिपब्लिक चैनल के खिलाफ मेरठ में हाजी याकूब कुरैशी ने एक शिकायत दर्ज कराई है जैसे कि आपको पता है रिपब्लिक ने मुला याकूब की जगह हाजी याकूब कुरैशी की तस्वीर लगातार चलाई थी जो एक बड़ी गलती है क्योंकि हाजी याकूब कुरैशी सामाजिक रूप से और राजनीतिक रूप से एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता हैं इसलिए चैनल ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थी और अभी तक चैनल की तरफ से कोई खंडन या माफी भी नहीं मांगी गई है इसी को लेकर हाजी आंखों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है
हाज़ी याकूब ने कहा ह की आर भारत चैनल द्वारा सोची समझी साजिश के तेहत मेरी तस्वीर को तालिबान का मुल्ला उमर के बेटे से जोड़कर फर्ज़ी ख़बर चला कर मेरी छवि को खराब कर टी आर पी बटोरने पर मैंने अपने समर्थकों के साथ मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात कर R Bharat चैनल पर कार्यवाही की मांग की व इस चैनल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया जाने का अनुरोध किया। एसएसपी साहब ने कार्यवाही का अस्वासन दिया। जल्दी ही इस चैनल पर मानहानी का केस भी किया जायेगा।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद