बैंक ऑफ इंडिया का 116 वां स्थापना दिवस सेवा भाव से मनाया जाएगा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बैंक ऑफ इंडिया सेवा भाव से 7 सितंबर को 116 वां स्थापना दिवस मनाएगा इस दिन बैंक की स्थापना के 116 वर्ष पूरे होने पर 116 पौधे रोपे जाएंगे तथा इनका रखरखाव किया जाएगा यह जानकारी आंचलिक प्रबंधक हरीश चंद्र मंगल ने मीडिया को दी उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए आंचल मैं खास तैयारी की है सभी आयोजन युवाओं पर केंद्रित होंगे जिसमें एमएसएमई शिक्षा के करोड़ों के लोन वितरित किए गए श्री मंगल ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में रामलाल वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सेवा सहायता संकल्प पूरा किया जाएगा तथा सूर कुटी विद्यालय में दिव्यांग जनों को की सेवा की जाएगी इस दौरान वृहद स्तर पर ग्राहक संपर्क किया जाएगा आर ई एस टी आई मैनपुरी के नवीन परिसर का उद्घाटन किया जाएगा जिसके माध्यम से बेरोजगार नवयुवक नव युवतियों को रोजगार के अवसर हेतु प्रशिक्षण दीया जाएगा इस विशेष अवसर पर बैंक मैं डिजिटल qr-code से निशुल्क आदान प्रदान की शुरुआत की है प्रेस वार्ता में उप आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव संजय टंडन और वरिष्ठ प्रबंधक विपणन रजनी प्रभा उपस्थित थी
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद