लगभग 250 लोगो क़ो लगी वेक्सीन, आमजन बोले नवीन बंसल का सराहनीय कार्य
जहाँगीराबाद नगर पालिका के सभासद नवीन बंसल के नेतृत्व में वेक्सीन केम्प का आयोजन हुआ लगभग 250 लोगों क़ो लगी वेक्सीन । नवीन बंसल ने जानकारी देते हुऐ बताया आज लोगों ने 45+ व 18 प्लस वालें लोगों ने पहली व दूसरी वेक्सीन लगवाई जिससे हम कोराना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सकें ।
उन्हौने कहाँ की जो लोग वेक्सीन केम्प में अपने डोज नही लगवा पाये वह निराश ना हो जल्द ही एक बार पुनः केम्प का आयोजन किया जाऐगा ।
इस मौके पर डाक्टरों की टीम के साथ, अमित पाठक, रोहित पहाड़ी, गौरव बंसल, विजय वावा, ध्रुव बंसल आदि लोग मौजूद रहें ।





Updated Video