
- सूरत शहर के डिंडोली विस्तार में शोभायात्रा के साथ सभा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री परशुराम कि जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर एरिया की विधायिका श्रीमती संगीता पाटिल उपस्थित रही पुलिस प्रशासन का काफी योगदान रहा सभा की शुरुआत भजन और कीर्तन से किया गया और ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 987985 5419





Updated Video