
27 अप्रैल . उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जो भी जायज समस्याएं हो उसका समय से निराकरण कराया जाये ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन्वेस्टर समिट के प्रकरण के निस्तारण को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाय। यदि किसी अधिकारी के स्तर पर प्रकरण लम्बित पाये जायेगें तो अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टी प्रदान करते हुए यथा स्थिति से शासन को भी अवगत कराया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये गये कि एमओयू करने वाले उद्यमियों के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि व्यापारियों और उद्यमियों के बिजली से सम्बन्धित प्रकरणों का वरीयता के साथ निस्तारण कराया जाय ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित न होने पाये।
बैठक के दौरान कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सम्मुख जल भराव की समस्या के समाधान के सम्बंध में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बताया गया कि टेण्डर करा दिया गया है। टेण्डर 15 मई 2023 तक खुलेगा। इसके पश्चात् कार्य करा दिया जायेगा। पुलिस लाईन मोड़ रेलवे क्रासिंग के निकट बन्द नाले के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. को निर्देश दिये गये कि मई के अन्त तक हियूम पाइप डलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। शमशान घाट जाने वाली र्त्रिमुही रोड की मरम्मत के सम्बंध में बताया गया कि प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी की तरफ से शासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है बजट प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करा दिया जायेगा। इसी प्रकार उद्यमियों और व्यापारियों से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि प्लास्टिक प्रयोग पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाय। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि आप सभी प्लास्टिक का प्रयोग बन्द कर दें। इस सम्बंध में डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक के प्रचलन को पूर्णतयः प्रतिबन्धित किया जाय। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण, पवित्र राम त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजित परेश, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, मिहीपुरवा (मोतीपुर) संजय प्रसाद, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, कैसरगंज कमलेश कुमार, नानपारा राहुल पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, हरिश्चन्द्र गुप्ता, बृजमोहन मातनहेलिया, विजय केडिया, अमित मित्तल व अन्य उद्यमी, निवेशक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.





Updated Video