
एटा जिले में एक कब्रिस्तान में रात के समय हलचल होने की सूचना पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने छापा मारा। कब्रिस्तान के अंदर जो हो रहा था उसे देख पुलिस के पसीने छूट गए…
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक कब्रिस्तान में रात को हलचल रहती थी। पुलिस के इस बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से यहां छापामार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में निकाय चुनाव से पहले मौत के सामान बनाने यानि अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस लाइन में बताया कि जैथरा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने वाले मंशाराम निवासी परौली सुहागपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। मंशाराम से तीन बने एक अधबना तमंचा और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी का कहना है कि चुनाव आने पर हथियारों की मांग हमेशा रहती है। इसी मंशा को लेकर हथियार तैयार किए जा रहे थे।





Updated Video