
ततारपुर से बुलेट पर सवार हुए केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, पहुंचे निधौली कला , हजारों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब ।
एटा निधौली कला
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 #8899599945
चुनावी प्रक्रिया तीव्रता से बढ़ रही है तो वहीं राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनसंपर्क करती हुई नजर आ रहे हैं लेकिन एक शख्स की शख्सियत और एक झलक माहौल को बदल कर रखे थे हालातों को उलट-पुलट करने में सक्षम है नाम सुनते ही हजारों समर्थक एक विशालकाय जनसैलाब का निर्माण करते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही सुना और आप देख ही रहे हैं हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जहां उनके नाम को सुनकर सर्व समाज जहां के तहां थम जाता है और उनसे मिलने के लिए बेताब है जब बात आपने क्षेत्रीय जनता से बात करने की आए तो प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भूल जाते हैं आखिरकार वह किस पद पर हैं और उनके समय की क्या कीमत है इन सभी को भूल कर अपने समर्थकों के बीच उनके मन के हाल और उनके हालात को देखकर उनकी मनोदशा पर चर्चा करना चाहते हैं माहौल को जहां के तहां रोक देते हैं ।
आज ठीक ऐसा ही एक अद्भुत नजारा एटा की निधौली कला मैं देखा गया । जहां केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष श्री देव लाल लोधी के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे एसपी सिंह बघेल के आने की सूचना मिलते ही एक से दर्जन दर्जन से सैकड़ा और सैकड़ों के बाद हजार की तादात एक विशालकाय जनसैलाब उमड़ने लगा ।
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष निधौली कला प्रत्याशी देव लाल लोधी के समर्थन में एक विशालकाय जन सैलाब के साथ जनसंपर्क यात्रा का प्रारंभ ततारपुर से मेन बाजार होते हुए मनोरा चौराहा मोहल्ला साडू पुरा मोहल्ला से खान मोहल्ला मोहराना, मेन बाजार होते हुए नायरा पेट्रोल पंप भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भव्यता के साथ जनसंपर्क का समापन किया ऑफिस पहुंचने के बाद क्षेत्रीय जनता उत्साह देखने लायक था ।





Updated Video