
आर स्टीफन
ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ अंबिकापुर
बहुत जल्द सरगुजा वासियों को विमान सेवा मैं सफर करने का सपना हुआ पूरा
सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा रायपुर से अंबिकापुर होते हुए बनारस की उड़ान भरेगा 72 सीटर विमान डीजीसीए की टीम संतुष्ट जून के अंत तक या जुलाई के पहले हफ्ते से सरगुजा निवासियों का सपना होगा पूरा
केंद्र सरकार की घरेलू उड़ान योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर से 15 किलोमीटर दूर दरिमा में एयरपोर्ट बनाया गया है इस एयरपोर्ट का नाम जगत जननी मां महामाया के नाम पर मां महामाया विमानतल रखा गया है इस एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी अपना भरपूर सहयोग करते हुए इस रनवे का विस्तार अपनेपन से कराया है काफी खूबसूरत वादियों पर बने इस एयरपोर्ट से अब शीघ्र ही उड़ान सेवा शुरू होगी
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने बताया कि मैं लगातार केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से पत्राचार अनवरत कर रहा हूं सप्ताह में 3 दिन यहां से दिल्ली फ्लाइट शुरू करने का आग्रह भी किया है धीरे-धीरे यहां से अन्य जगहों के लिए भी विमान सेवा की मांग की जाएगी पहल से कुछ देर पहले की बात करते हुए सिंह ने बताया की मेरी पहल हमेशा इसके विस्तार के लिए होगी





Updated Video