
आगरा थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा हुआ बरामद*
आगरा थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा हुआ बरामद
आगरा,चोरी में चोरी, लूट, अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री आदि पर फिक्स फिक्स और संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त, आयुक्तेट आगरा के निर्देश में, पुलिस उपायुक्त, नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, छत्ता के उत्तराधिकारी निरीक्षण में थाना प्रभार ट्रांसयमुना को टीम बनाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आज पुलिस टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग टेढ़ी बोगिया क्षेत्रान्तर्गत ब्रैड फैक्ट्री के पास संभावना में अवैध नशीला पदार्थ गांजा बिक्री की फिरक में हैं। इस सूचना पर दर्ज कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंचें एवं 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के व्यवसाय से 01 मोटरसाइकिल, 08 किलो 100 ग्राम गांजा, 04 मोबाइल एवं रु 1,060/- बरामदा। इस संबंध में थाना ट्रांसयमुना पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत ,
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना नाम हेमू अरे हेमंत पाठक, आरव अरे अरुण छोटू, अरुण पाल उर्फ अरुण कालिया एवं प्रमोद को बताया गया । बरामदगी के संबंध में बताया गया है कि हम लोग अपने शौक मौज को पूरा करने के लिए गांजा पहचानते हैं। अभियुक्त हेमु अर हेमन्त पाठक द्वारा बताया गया कि मैं बहुत दिन गांजा बिक्री का काम करता हूँ एवं पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका हूँ। मैं और प्रमोद उड़ीसा से चोरी-छिपे संलग्न बांधों पर गांजा ला रहे हैं तथा इन लोगों के माध्यम से आम जनता के बीच डिमाण्ड के अनुसार ऊँचे दामों पर बेचकर देने वाले हैं। हम लोग गांजा को छोटू या प्रमोद के पास रखते हैं, जिसका एवज में पैसा देते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. हेमु अरे हेमन्त पुत्र पाठक स्व0 अशोक कुमार निवासी सत्यम विहार कालोनी नगला महराम थाना खंडौली आगरा । 2. आरव अर अरुण ठीक छोटू बेटा मुकेश बाबू निवासी नारायण विहार कालोनी थाना
खंदौली आगरा। 3. अरुण पाल अरुण कालिया पुत्र मुन्ना लाल निवासी सत्यम विहार कालोनी नगला महाथाना खंदौली आगरा





Updated Video