
फतेहपुर सीकरी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम औलेंडा के नजदीक फूटी चौकी के समीप खेतों में पेड़ पर एक साधु का शव लटका होने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उतरवाया वही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक साधु के शव को अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों को औलेंडा के निकट पेड से लटका एक साधु का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल महायज्ञ स्थल पर संत शोभा नंद भारती व इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक साधु के शव को पेड़ से उतरवाया मृतक साधु की शिनाख्त लीलाधर थाना चिकसाना राजस्थान के रूप में हुई वही सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक के शव को अपने साथ राजस्थान ले गए। शिवा आश्रम ट्रस्ट के संत शिवानंद भारती ने कहा कि साधु आश्रम से जुड़ा हुआ नहीं है शायद यह भंडारे में शामिल होने आया था।





Updated Video