ब्लॉक फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नगला जगे मैं आगामी 2 मई से हो रहे रूद्र महायज्ञ स्थल पर आगामी 23 मई को प्रात 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।जिसकी तैयारियां को लेकर आज 4 दर्जन ग्रामों के सैकड़ों की संख्या मैं ग्रामीण की वृद्ध बैठक हुई ।जिससे महायज्ञ के आयोजक सन्त पूज्य शोभा नन्द भारती जी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष मैं महायज्ञ के प्रसाद के लिये नौता भेजा जाना चाहिये ।महायज्ञ के महाप्रसाद का वितरण 23 मई प्रात 8 बजे से होगा।रूद्र महायज्ञ स्थल को 4 सेक्टर पर 300 से 400 कार्यकर्ता प्रसाद वितरण के लिये लागए गए है महायज्ञ के भण्डारे का प्रसाद पत्तलों पर बिठाकर ही भक्तों को कराया जायेगा ।आज बृहद बैठक के दौरान रुद्र महायज्ञ की व्यवस्था प्रमुख धर्म सिंह माहुनरा ब्लॉक प्रमुख गुडडू चाहर, ललित चौधरी ,पूर्व प्रधान अशोक गहलोत जगदीश नोहवार सतेंद्र जी कपिल गर्ग कान्हा गर्ग भावना मित्तल प्रिया गर्ग एवम सैकड़ों की संख्या मैं महायज्ञ से जुड़े कार्यकर्ता।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद