
कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,हनुमान तुम्हारा क्या कहना!
ज्येष्ठ माह के तृतीय ज्येष्ठ का बड़े मंगलवार को के डी सी विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिकोनी बाग स्थित श्री शिव काली हनुमान शनिदेव मन्दिर के संयुक्त प्राँगण में आयोजित विशाल भंडारा में प्रसाद वितरण पूर्व श्री हनुमत पूजन व आराधना एवं प्रसाद भोग अर्पण के दौरान जिले के लोगों के तन-मन-धन से पूर्ण समर्पण भाव पूर्वक सौभाग्य शाली सुअवसर पर सम्मिलित हुए कार्यक्रम का आयोजन श्री शिव मंदिर समिति तिकोनी बाग के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक सहयोग से किया गया इस दौरान मन्दिर पुजारियों द्वारा पूजन-अर्चन व लगभग 1100 भक्तों द्वारा ग्रहण प्रसाद के वितरण के दौरान सहयोगी गण में पूर्व विधायक पं कृष्ण कुमार ओझा,पं पुण्डरीक पाण्डेय ,सभासद ढपालीपुरवा विनोद श्रीवास्तव उर्फ राजू लाला,सभासद सरस्वती नगर राजीव सिंह,निर्भय सिंह पँवार, शिवकुमार सिंह,सत्यम मिश्र,देव श्रीवास्तव समेत दर्जनों भक्तगण उपस्थित रहे।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।





Updated Video