डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

*चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन*•
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के आर्ट गैलरी में आज क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने फीता काटकर किया, इस क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश व संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के सौजन्य से किया गया
इस प्रदर्शनी में कुल 112 कलाकारों की कृतियां प्राप्त हुई इनमें से तीन श्रेष्ठ कलाकारों को ₹दस हज़ार – 10000 का पुरस्कार व राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, आज की प्रदर्शनी के लिए मुख्य अतिथि तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आशुरानी के आशीर्वचन प्राप्त हुए, सर्वप्रथम प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी निदेशक ललित कला संस्थान तथा इतिहास विभाग के प्रोफेसर बी डी शुक्ला, सेवानिवृत्त प्रोफेसर शिवेंद्र सिंह, डॉ सरोज भार्गव, डॉ बिंदु अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर ललित कला संस्थान के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं ने देवाशीष गांगुली जी तथा डॉ अलका शर्मा के निर्देशन में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में आगरा शहर से वरिष्ठ श्रेष्ठ कलाकार उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि कलाकार कभी सेवानिवृत्त नहीं होता प्रत्येक पेंटिंग जीती जागती मशाल सिद्ध होगी, ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी ने सभी का आह्वान किया कि एक ग्रुप बनाकर कला जगत के लिए कुछ करना चाहिए इसके लिए ललित कला संस्थान एक प्लेटफार्म के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है, ललित कला संस्थान की पूर्व निदेशक डॉ सरोज भार्गव ने आगरा आर्टिस्ट एसोसिएशन ज्वाइन करने के लिए सभी का आह्वान किया, इस चित्रकला प्रदर्शनी के संयोजिका के रूप में सभी व्यवस्थाएं प्रोफेसर साधना सिंह के द्वारा देखी गईं, प्रोफेसर साधना सिंह ने मुख्य अतिथि व गणमान्य कलाकारों से कला प्रदर्शनी के कैटेलॉग का अनावरण कराया, इस अवसर पर डॉ मनोज राठौर, डॉ मीना कुमारी, डॉ दिनेश मौर्य, अनिल सोनी, रश्मि सक्सैना, विजय डोरे, पूनम भार्गव, खुशबू सोनी, डॉ सार्दुल मिश्रा, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार गणेश कुशवाहा, दीपक कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ममता बंसल तथा डॉ शीतल शर्मा ने किया
यह प्रदर्शनी सभी क्षेत्रवासियों के व कला प्रेमियों के लिए दिनांक 11 मई तक निशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply