
खबर –
आगरा ब्लॉक अछनेरा के ग्राम मई श्रीमती लीलावती उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय सम्मानित जनों के अमूल्य सहयोग एवं भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के अध्यक्ष श्री बॉबी राजपूत (राजाराम) के अथक प्रयासों से शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आगरा एवं उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया गया
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में लगभग 80 ग्रामीणों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन,शरीर में दर्द, जुकाम खांसी,आंखों एवं संबंधित निशुल्क जांचो एवं दवाइयो का लाभ प्राप्त किया
साथ ही साथ डॉ गुरकिरन महिला विशेषज्ञ ने राष्ट्रीय महावारी दिवस पर महिलाओं एवं युवतियों को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया जिससे वह स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जी सकें कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रत्ना देवी, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अजय कुमारी, खंड संपर्क प्रमुख श्रीमती कमलेश राजपूत,डॉ. सिद्धार्थ यादव, डॉ फैजान कादरी, डॉ रवि अग्रवाल, डॉक्टर गुरकिरण, डॉक्टर हर्षा चौधरी, डॉ कमल सिंह लोधी, दीपक राजपूत(दीपू भैया) विद्यालय के प्रबंधक/निदेशक श्री भगवती प्रसाद, नारायण सिंह (गुरूजी) रविंद्र राजपूत अन्य सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे





Updated Video