
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर के 2 दर्जन स्पा सैंटरो पर की गई छापामार कार्यवाही में सभी जगह सेक्स बाजार सजा मिला है। केबिन में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर संचालित किए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 30 लड़कियां और 10 लड़के हिरासत में लिए हैं। स्पा सैंटरों पर चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे पर अब गलत काम करके अकूत धन दौलत कमाने में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन ताडा के निर्देश पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की अगुवाई में गठित की गई पुलिस की तीन स्पेशल टीमों ने शहर के दो दर्जन स्थानों पर संचालित किए जा रहे स्पा सेंटर पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया है। एसपी सिटी की अगुवाई में बुधवार की देर शाम संबंधित थानों एवं चौकी प्रभारियों को सूचना दिए बगैर की गई इस छापामार कार्यवाही में स्पा सैंटरों के केबिन में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रैकेट संचालन का मामला सामने आया है।





Updated Video