सूरत महानगर पालिका वार्ड नंबर 30 सचिन विस्तार में चल रही बहुत बड़ी चर्चा लोगों में जैसे कि देखा सोशल मीडिया में उधना जोन बी के अधिकारी कलर के द्वारा सेटिंग व्यापारी के पास से ₹40000 की रिश्वत लेने का खबर सोशल मीडिया में वायरल होने पर सेटिंग व्यापारी द्वारा सचिन
प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेटिंग व्यापारी तथा नामचीन समाज सेवक राजेंद्र भाई शेखावत जी ने मीडिया से बातचीत में बताया अकरणी कलर भरत पास्तागीय की मेरे अच्छे मित्र होने के नाते मैं उनको मेरे पर्सनल काम से किसी को पेमेंट देने के लिए ₹40000 भेजा था मैंने उनको किसी भी प्रकार का कोई रिश्वत नहीं दिया मेरी ओफिस से जाने के बाहर जो कोई भी व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज चोरी से विडियो वायरल किया मैं उन व्यक्ति के ऊपर कानून का सहारा लेकर जरूर कार्रवाई करूंगा विशेष में राजेंद्र शेखावत जी मीडिया को बताया कि भरत पछतागीय के ऊपर लगे इल्जाम बेबुनियाद हैं रिश्वत के लिए मैंने उनको कोई पैसा नहीं दिया है लोग कहते हैं मधुमक्खियां रस चुस्ती हैं भंवरे बदनाम होते हैं आज वही हालत समाज सेवक नामचीन श्री राजेंद्र भाई शेखावत के साथ में या किसी एक सरकारी कर्मचारी के साथ में किया जा रहा जो कि खबर को अफवाह बनाकर उड़ाया जा रहा क्या ऐसा ही चलता रहेगा या जो बुनियादी खबर को अफवाह उड़ा रहे उनके ऊपर होगी कठोर से कठोर कार्रवाई ।
सूरत से रामू भाई प्रजापति की रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़