
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,,,, ए डी ए के अधिकारियों पर नहीं पड़ता किसी भी हादसे से कोई फर्क ।
ए डी ए कर रहा है खुलकर अपनी मनमानी ।
25 मई की रात को थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत चौराहै के गार्गी हॉस्पिटल के बगल से 73 ऋषि मार्ग के बेसमेंट में हुआ था बड़ा हादसा ।
हादसे में एक युवक की हुई थी मौत एक गंभीर रूप से हुआ था घायल ।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में बना हुआ है बेसमेंट ।
ए डी ए द्वारा बेसमेंट की नहीं है कोई परमिशन ।
इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी ए डी ए ने बिल्डिंग को क्यों नहीं किया सीज ।
ए डी ए के अधिकारी क्यो सो है कुंभकरण की नींद ।
ए डी ए द्वारा क्यों नहीं की गई बिल्डिंग पर कोई भी कार्यवाही ।
आगरा में ऐसी कई बिल्डिंग है जहां बेसमेंट बने हुए हैं ।
पूर्व में हॉस्पिटल के बेसमेंट में भी हुआ था बड़ा हादसा ।
बेसमेंट मैं हुए हादसों के बाद भी ए डी ए क्यों नहीं ले रहा है कोई सबक ।
अब देखना यह होगा अवेध रुप से बनी बिल्डिंगों पर ए डी ए क्या करता है कार्यवाही ।
या इनसे बड़े हादसों का ए डी ए कर रहा है इंतजार ।





Updated Video