बहराइच *गरीब कल्याण सेवा सुशासन पर गुल्लावीर मंदिर प्रांगण में भाजपा का जनसभा – कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा सांसद *मनोज त्रिपाठी.

11-6-2023 आज गरीब कल्याण सेवा सुशासन के प्रधानमंत्री मोदी के पूर्ण 9 वर्ष का कार्यकाल होने पर गुल्ला वीर मंदिर के प्रांगण में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में अजय टम्टा पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अल्मोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि संजय निषाद प्रभारी मंत्री तथा सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ रहे ।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश से रैली प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम करण श्याम करण टेकडीवाल ने की , कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह एवं जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।कार्यक्रम के दौरान जनसभा को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह , सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा , आनंद गोंड़ ,गुलाब चंद शुक्ला , चंद्रभान सिंह संचित ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने कहा कि आज 9 वर्ष में भारत शक्तिशाली भारत समृद्ध भारत गरीबों की सेवा में शतत खड़ा रहने वाला भारत बना है ।आज भारत के किसानों का सम्मान व्यापारियों का सम्मान माताओं का सम्मान बढ़ा है। आप सबसे कहना है कि 2024 में एक बार पुनः कमल खिलाइए जिससे भारत के विश्व गुरु होने का सपना पूर्ण हो सके प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आज इस 9 वर्ष में मछुआरा समाज का जितना विकास हुआ है उसे जो सम्मान जनक जीवन जीने का अवसर मिला है ऐसा कभी किसी सरकार में संभव नहीं था मैं आज इस कार्यक्रम के माध्यम से योगी जी एवं मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूंँ । इस कार्यक्रम के पश्चात विधान सभा मटेरा का टिफिन कार्यक्रम ब्लिस रिसार्ट में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अजय टम्टा व प्रभारी मंत्री संजय निषाद रहे। इस दौरान जिला महामंत्री डॉ 0 जितेंद्र , नन्हेलाल लोधी ,धीरेंद्र मोहन आर्य, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राहुल राय ,सुषमा चौधरी, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डॉक्टर डिंपल जैन , ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा उमाशंकर वैश्य व जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग कृपाराम वर्मा , श्रीमती पुष्पा चौधरी, हरिश्चंद्र गुप्ता तथा व्यवस्था में लगे अजीत प्रताप सिंह कुंदन, अजय सिंह पांडे ,आदि प्रमुख पदाधिकारी – कार्यकर्ता कृष्ण कुमार , सतीश सिंह चौधरी , पुरन सिंह ,अभिषेक गुप्ता , सभी सभासद गण मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र ,बलवंत सिंह, आलोक अग्रवाल सहित हजारों संख्या बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक पन्ना प्रमुख के साथ देवेन्द्र कुमार मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी बहराइच उपस्थित रहे । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply