चैयरमैन ने की जर्जर विद्युत पोल को बदलवाने की मांग
किरावली /नगरपंचायत किरावली के बार्ड संख्या 9 में जामा मस्जिद के पास जर्जर विद्युत पोल को जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है । चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता किरावली को पत्र लिखकर जर्जर पोल की जगह नया पोल लगाने की मांग की है। जिस पर अवर अभियंता गगन गुप्ता ने जल्द जर्जर पोल की जगह नया विद्युत पोल लगवाने के आश्वाशन दिया।
Updated Video




Subscribe to my channel







