
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के साप्ताहिक योग अभ्यास स्वच्छ भारत अभियान के आह्वान पर ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र के गांव मई के श्रीमती लीलावती विद्यालय परिसर में भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों, जागरूक ग्रामीणों सहित योगाभ्यास स्वस्थ भारत अभियान में योगाभ्यास किया कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों ने संकल्प लिया कि योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से ग्रस्त लोगों की समस्याओं को खत्म करने एवं जागरूकता के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे कार्यक्रम में खंड जन संपर्क प्रमुख श्रीमती कमलेश राजपूत, खंड संयोजक श्रीमती रत्ना देवी, सह संयोजक श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती देवकी लोधी, गौरव, सुनीता,आरती,सौरव, रविंद्र राजपूत, सम्मानित बच्चे एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे’





Updated Video