23 जून भाजपा के द्वारा आयोजित जनपद के सभी वार्ड में एवं मुख्यालय में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में पुण्यतिथि के आज इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया गया,जनपद के सभी स्थानो पर मुखर्जी के प्रतिमा – चित्र पर पुष्पांजलि – माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, कार्यक्रम में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता के पर्याय महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी विचारक के बलिदान को सदैव याद किया जायेगा, शक्ति केन्द्र कृषि प्रसार भवन में अनुज गौड के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, निलेश जैन , के0 के 0 मिश्रा, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज गौड़, अनुज गौड, जवाहर लाल, सुधीर गोयल आदि उपस्थित रहे ।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।