25 जून पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के लिए थाना रामगांव की पुलिस की सक्रियता के चलते हत्या का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये राम गाँव पुलिस ने निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में तेजतर्रार थानाध्यक्ष अभितेन्द्र सिंह मय हमराह काo रामाआशीष चौरसिया, काo दीपक यादव, म0 आ० रेखादेवी के मय सरकारी वाहन व प्राईवेट चालक के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान पर संदिग्ध आदमी मुर्गिहा मोड़ पर मौजूद था, मुखबिर के द्वारा सुचना मिली कि मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जमाल पुत्र नसीर अहमद इस समय झिंगहा घाट पुल के पास मौजूद है, कहीं जाने की फिराक में है,, मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष मय हमराही पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे मुखबिर के इशारे पर जैसे ही टीम उस व्यक्ति के पास पहुंचे वह घबरा गया, हमराही पुलिसकर्मियों की मदद से उसे पकड कर पुछताछ किया गया तो उसने अपना नाम जमाल पुत्र नसीर अहमद निवासी भगवानपुर थाना रामगांव बहराइच बताया पूर्ण विश्वास होने पर कि सम्बंधित अभियुक्त 22 जून को पप्पू यादव पुत्र शंकर यादव निवासी बेगम पुर का गला दबाकर हत्या का सम्बंधित अभियुक्त यही है , आज 7:00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया और अभियुक्त जमाल पुत्र नसीर अहमद को न्यायालय बहराइच के लिए रवाना किया गया । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।