*विषय :- आगरा के वीरेंद्र कुमार मित्तल बने प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश*
“हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
‘भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा
मा.राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी के नेतृत्व में, मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सेठी जी एवं मा.राष्ट्रीय मंत्री /संगठन चुनाव प्रभारी मनीष मिश्र जी,मा.राष्ट्रीय मंत्री डॉ.राम मनोहर पाठक जी की सहमति से मा.प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने *आगरा जनपद के वीरेंद्र कुमार मित्तल जी*
को प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए *प्रदेश मंत्री उतर प्रदेश* के पद पर पदोन्नति करते हुए सुशोभित किया।
सभी ने ऊर्जावान ,लगन शील ,प्रतिभावान जुझारू नवनियुक्त प्रदेश मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी* को बधाई एवं सुभकामनाएं दीं। श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल आगरा में विद्यालय संचालक हैं साथ ही भिन्न-भिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल अखिल भारतीय वैश्य एकता महासम्मेलन के आगरा जिला अध्यक्ष भी है साथ ही भारतीय किसान यूनियन हलदर के जिला संयोजक भी है श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाली समिति श्री नेमीरा मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक सचिव भी हैं श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल क्षेत्र में गरीबों, अनाथ और जरूरतमंदों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पर हमेशा खड़े रहते हैं ह जगह जगह निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाना, निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करना तथा निशुल्क रक्तदान करना इनके शौक में है मा.प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार जी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम आशा करते हैं,कि *वीरेंद्र कुमार मित्तल जी* अपनी जिम्मेदारियों का पूरी लगन और निष्ठा से निर्वहन करेंगे, साथ ही श्रमिकों, कामगारों और कर्मचारियों के हित में सदैब तत्पर रहेंगे एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के निरंतर सहयोग से संगठन को और मजबूत करेंगे। *वीरेंद्र कुमार मित्तल जी* ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव शेट्टी जी राष्ट्रीय संरक्षक श्री शैलेश शुक्ला जी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान सर्वेश पाठक जी राष्ट्रीय मंत्री श्री मनीष मिश्रा जी मा.प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार जी, आगरा सांसद एवं मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल जी, श्रीमान योगेंद्र उपाध्याय जी, विधायक श्री धर्मपाल सिंह, जी विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ,मेयर श्रीमती हेमलता दिवाकर जी ,आगरा जिला अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा जी ,आगरा महानगर अध्यक्ष श्री भानु महाजन जी ,छोटे भाई श्री मनीष मित्तल जी, श्री आशीष शर्मा जी ,श्री राजीव ,राम अवतार यादव, प्रमोद कुमार, तन्मय अग्रवाल ,मयंक अग्रवाल, मयंक खंडेलवाल ,पुष्पेंद्र कुमार हरिया ,गगन, अनूप, नमन ,सूर्यांश, अरविंद , हरीश पंजवानी सुरेंद्र नरूला, अनिल ,नवल किशोर बघेल ,ओम प्रकाश गोयल ,नूपुर अग्रवाल, अभिलाष ,अभिलेख, मनोज, पवन ,शैलेंद्र , अलिंद, अजीत ,आशीष, बृजेश ,बृजमोहन ,दीपिका, दिशा, रविंद्र ,अंकित ,अंशुल, अरुण ,गौरांग ,हर्ष ,किशन, लव ,ममता ,सौरभ मोहन, मोहर ,निधि, प्रवीण ,भरत, राजीव ,राजेश, रोहित, सचिन ,सतीश ,निर्मल, सविता ,शिवम शुभम, सनी, उत्कर्ष ,तनुज ,विवेक, विनय, शुभम ,लोकेंद्र ,महेश मोहित ,निखिल ,जितेंद्र वं समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद