
खंदौली पीड़ित ने अपने मकान पर लगाया आत्महत्या का बैनर
पीड़ित को लेखपाल ने दिया मंगलवार का आश्वासन
खंदौली थाना क्षेत्र के दाऊजी पब्लिक स्कूल के बराबर में दबंगों ने चकरोड जोत लिया है। पीड़ित के भाई भूरी सिह ने बताया दंबोगो ने हमारे घर का चकरोड जोत लिया है। सभी अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद नहीं कि कोई भी कार्यवाही दबंगों के घरों में बेटी एडीएम है। तथा अन्य अधिकारी है। महिला अधिकारी के सामने अधिकारी नतमस्तक हैं पीड़ित ने बताया एसडीएम ने समाधान समाधान दिवस में जलील करके भगाया पीड़ित के भाई भूरी सिंह ने बताया लेखपाल फिरोज पाल सिंह ने हमें कल का आश्वासन दिया है। कल मंगलवार को अगर कार्य नहीं हुआ तो हम पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर हों जाएंगे आत्महत्या होने के बाद इसकी जिम्मेदारी एसडीएम एत्मादपुर की होगी लेखपाल के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई है।





Updated Video